TubeChop.com Pics, TubeChop.com Imagesक्या आपको अपने मित्र को अपने पसंदीदा एक यूट्यूब वीडियो का लिंक भेजना है. लेकिन वीडियो 5 मिनट का है, आपको सिर्फ़ वीडियो के बीच का 1 या 2 मिनट का भाग ही भेज ना है क्या यह सम्भव है?

हाँ, यह सम्भव है. ऐसी कई साइटें उपलब्ध हैं जो इस तरह के कार्य को आसान कर देती है. ऐसी ही एक ट्यूबचोप साइट है. इस साइट की मदद से आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपनी मर्जी के अनुसार काट सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर जाकर अपने पसंदीदा वीडियो की लिंक कॉपी करनी होगी.

TubeChop.com Pics, TubeChop.com Images


इसके बाद उस लिंक को ट्यूबचोप सर्च बार में डाल कर सर्च बटन को दबाएँ.

TubeChop.com Pics, TubeChop.com Images


ऐसा करने के बाद आपको उस वीडियो का एक थम्बनेल दिखाई देगा. उस थम्बनेल के नीचे “चोप इट” बटन होगा, उसे दबाएँ.

TubeChop.com Pics, TubeChop.com Images


इस बटन को दबाने पर नए पन्ने पर आपका पसंदीदा वीडियो प्ले होगा. वीडियो के नीचे एक पट्टी दिखाई देगी जिसके दोनों कोनों पर काले रंग के निशान होंगे. इन काले रंग के निशानों का उपयोग करके आप उस वीडियो का पसंदीदा भाग चुन पाएंगे.

उदाहरण के लिए आप बाईं तरफ काले रंग के निशान को थोड़ा आगे खिसका सकते हैं और दायीं तरफ काले रंग के निशान को भी. इस तरह से आप अपना ईच्छित भाग चुन सकते हैं.

TubeChop.com Pics, TubeChop.com Images


इसके अलावा आप “टाइम फ्रेम” का इस्तेमाल करके भी वीडियो का एक भाग चुन सकते है.

जब आप अपने वीडियो का पसंदीदा भाग चुन ले, उसके बाद “चोप इट” बटन दबा दें. बटन दबा ने के बाद आपको अपना नया पसंदीदा वीडियो मिल जाएगा.

TubeChop.com Pics, TubeChop.com Images


आप चाहें तो फार्म भर कर अपने मित्र को लिंक भेज दें या फिर एम्बेड कोड की सहायता से अपने ब्लॉग पर वीडियो लगा लें.



0 comments

Post a Comment