FaceBook.com Logo, FaceBook.com Imagesआजकल अपने ब्लॉग की सफलता अपनी लोकप्रियता पर अत्यधिक निर्भर है. पुराने ब्लोगो के लिए यह समस्या नहीं है.

लेकिन नये ब्लॉग के लिए फ़ेसबुक जेसी सामाजिक मीडिया वेबसाइट अपने ब्लॉग को लोकप्रिया बनाने मे आसान बनता है. चहचहाना (ट्वित्तेर) एक शानदार तरीका है, लेकिन फ़ेसबुक सामाजिक मीडिया वेबसाइट है जो चहचहाना (ट्वित्तेर) की तुलना में समान रूप से अच्छा है.

आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को फ़ेसबुक फेन पेज पर प्रमोट कर सकते है.

फ़ेसबुक फेन पेज बनाने के स्टेप :

1. फ़ेसबुक फेन पेज बनाने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करके नई फ़ैन पृष्ठ लिंक बनाएँ.
2. अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए केटेगरी सिलेक्ट करे.
3. अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नेम डाले.

FaceBook.com Logo, FaceBook.com Images


4. अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नेम डालने के बाद I am authorized to create this Page पर टिक करे.

5. Electronic Signature के पास बार मे अपना फुल नेम डाल कर क्रियेट पेज बटन को दबाएँ.

इस तरह अपने ब्लॉग या वेबसाइट का फ़ेसबुक फेन पेज तैयार हो जाएगा.

TechGuru95 का फ़ेसबुक फेन पेज देखने यहाँ क्लिक करे.



0 comments

Post a Comment