जब हम कुछ फाइलें अपने कम्प्यूटर से मिटा देते हैं तो वह रिसाइकल बिन में जाती है. यदि रिसाइकल बिन भी खाली कर दी हो तो?
तब वे फाइलें हमेशा के लिए कम्प्यूटर हार्ड डिस्क से मिट नहीं जाती. होता बस इतना है कि इसके बाद कम्प्यूटर हार्ड डिस्क को संदेश जाता है कि वह अब उस फाइल के पथ को ना पढे. लेकिन वह डेटा ज्यों का त्यों अपनी जगह पर ही पड़ा रहता है.
कई बार हमारे कम्प्यूटर से कोई महत्वपूर्ण फाइल भूल से डिलीट हो जाती है. और उसके बाद डेटा रिकवरी के लिए परेशानियों का दौर शुरू होता है.
वैसे तो आजकल डेटा रिकवरी के कई प्रोग्राम उपलब्ध हैं तथा प्रोफेशनल सेवाएँ भी ली जाती है. लेकिन यह सब करने से पहले आप स्वयं भी एक कोशिश करके देख सकते हैं.
मिटा दी गई फाइलें वापस खोजने के सबसे सरल माध्यमों में से एक माध्यम रेकुवा है. यहाँ 3 सामान्य चरणों के बाद आप अपनी फाइल फिर से प्राप्त कर सकते हैं.
1. इसमे सबसे पहले आपको अपनी फाइल का टाइप चुनना होता है, यानी कि वह किस प्रकार की फाइल थी – फोटो, वीडियो, डोक्यूमेंट आदि.
2. उसके बाद आपको चुनना होता है उस फाइल की अंतिम लोकेशन यानी कि अंतिम बार वह फाइल कहाँ थी – किसी फोल्डर में या रिसाइकल बिन में.
3. उसके बाद आपको बस सर्च बटन दबाना होता है.
यदि आपको फाइल की लोकेशन याद नहीं तो आप डीप स्कैन भी करवा सकते हैं.
अपनी खोज पूरी होने पर यह अप्लिकेशन आपको अपनी फाइल वापस ढूंढ कर दे देगी और यह भी बता देगी कि यह फाइल फिर से प्राप्त हो सकती है या नहीं?
[
0
comments
]
नोट : यहाँ बताई गई विधियों का इस्तेमाल प्रयोक्ता अपने विवेक से करें.
| इस पोस्ट की लिंक को कॉपी कर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगाए. |


0 comments
Post a Comment